मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut )ने सोमवार को अली अब्बास जफर की विवादास्पद नई सीरीज तांडव की आलोचना की, जिसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan)ने अभिनय किया।
कंगना ने सिरीज को हिंदू फोबिक, एट्रोसियस और ऑब्जेक्शनेबल करार दिया।
कंगना ने सिरीज को हिंदू फोबिक, एट्रोसियस और ऑब्जेक्शनेबल करार दिया।
कंगना रनौत (Kangana )ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, समस्या सिर्फ हिंदू फोबिक कॉन्टेंट की नहीं है, बल्कि यह रचनात्मक रूप से खराब है। हर लेवल पर आपत्तिजनक है, इसलिए जानबूझकर विवादस्पद सीन रखे गए हैं। उन्हें न सिर्फ आपराधिक इरादों के लिए बल्कि दर्शकों को टॉर्चर करने के लिए जेल में डाल देना चाहिए।
इसी बीच, निर्माता अब्बास जफर ने अपनी हालिया वेब सीरीज तांडव के विवादों में घिर जाने के बाद अपने पूरी कास्ट और क्रू की ओर से माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने या किसी भी धर्म और राजनीतिक पार्टी का अपमान करने का नहीं है।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम