मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनी राजदान को लगता है कि रिया चक्रवर्ती एक ट्विस्टेड डिजाइन की निर्दोष शिकार हैं। रिया के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए अभिनेत्री ने सोमवार को ट्विटर का सहारा लिया।
रिया को पिछले साल अपने अभिनेता-प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा था।
एक ट्विटर यूजर्स के यह कहने पर कि रिया ने बॉलीवुड में करियर का अवसर खो दिया है, का जवाब देते हुए सोनी ने लिखा, उसके जेल जाने से यही बात साबित हुई कि जिन लोगों ने भी उसके साथ ऐसा किया, गलत किया और वह निर्दोष है। इस पूरे खेल में उन्हें गलत तरीके से पेश किया गया। उसके साथ कोई काम क्यों नहीं करेगा? मुझे लगता है कि वह अच्छा काम करेंगी। मुझे तो यही उम्मीद है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में कथित ड्रग एंगल आने के बाद पिछले साल रिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने हिरासत में ले लिया था।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके