मुंबई, 29 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने धर्मशाला में अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग शेड्यूल को समाप्त कर दिया है। अभिनेत्री को यहां से जाते हुए बुरा लग रहा है।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की, जिसमें वह ठंड के कपड़े पहने एक बगीचे में दिखाई दे रही हैं। वहीं अभिनेत्री लाल रंग के एक बड़े से गुलाब का सुगंध लेते हुए नजर आ रही हैं।
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, शेड्यूल रैप हैशटैग धर्मशाला, हैशटैग भूत पुलिस..यह कितना अच्छा समय था। मुझे पहले से ही टीम की याद आ रही है।
अभिनेत्री सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और यामी गौतम के साथ शूटिंग कर रही थीं और जल्द ही फिर से टीम के साथ एकजुट होने की उम्मीद कर रही हैं।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके