शेयर तस्वीर में अभिनेता सिनेमाघर में सबसे पीछे सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं, वहीं एक अन्य तस्वीर में वह खड़े होकर पोज मार रहे हैं।
सिनेमाघर में अभिनेता ने मास्क नहीं पहना है, जिसके एवज में वह इसके पीछे का कारण भी बताया है।
शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, उन जादुई अंधेरे कमरों की ओर, जिन्हें थिएटर कहा जाता है। आपमें से कुछ सोच रहे होंगे की मैने मास्क क्यूं नहीं पहना है, तो आपको बता दें हमने सोशल डिस्टेंसिंग पालन किया हुआ है।
इमरान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह कर्फ्यू फ्री, मास्क फ्री वल्र्ड चाहते हैं।
इमरान वर्तमान में जय कृष्णन द्वारा निर्देशित एक अलौकिक हॉरर फिल्म एज्रा के लिए शहर में शूटिंग कर रहे हैं।
अभिनेता को अमिताभ बच्चन के साथ सस्पेंस ड्रामा चेहर में देखा जाएगा। रूमी जाफरी के निर्देशन में रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ कपूर, क्रिस्टेल डिसूजा, रघुबीर यादव और अन्नू कपूर भी हैं।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम