मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने शुक्रवार को उनकी अगली परियोजना को लेकर बढ़ते कयासों पर चुटकी लेते हुए कहा है कि आखिर क्यों कुछ फिल्मी पत्रकार अनावश्यक रूप से किसी फिल्म की कहानी पर अटकलें लगाई जा रही हैं।
बीते दिनों कई ऐसे दावे किए गए हैं कि अनुभव सिन्हा आर्टिकल 15 के बाद अपनी ?अगली फिल्म में फिर से आयुष्मान खुराना के साथ काम करने जा रहे हैं। यह स्पाई फिल्म नॉर्थ ईस्ट इंडिया की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
निर्देशक ने ट्वीट करते हुए शुक्रवार को कहा, प्यारे फिल्म रिपोटर्स, क्यों किसी फिल्म की कहानी को लेकर अटकलें लगाए जा रहे हैं। मैं ये बताने के लिए काफी ज्यादा वक्त, पैसा, खून, पसीना खर्च कर रहा हूं। पहली बात तो आप गलत हैं। दूसरी बात यह है कि आप इस फिल्म को लेकर और भी कई अच्छी कहानियां बुन सकते हैं। तब जाकर वह पत्रकारिता/रिपोटिर्ंग कहलाएगा। आपको आगे की जानकारी देता रहूंगा।
–आईएएनएस
एएसएन-जेएनएस