मुंबई, 8 दिसंबर (आईएएनएस) अभिनेता जॉन अब्राहम को पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने 2020 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया है। उनका कहना है कि पक्षियों और जानवरों के साथ प्यार से रहना लोगों को बेहतर इंसान बनाता है।
जॉन ने कहा, मैंने पाया कि पक्षियों और जानवरों के साथ सद्भाव में रहना हमें बेहतर इंसान बनाता है। ।
जॉन ने कहा, उनकी देखभाल करना, उनके प्रति दया दिखाना और उनके नेचर के प्रति दयालु होना, हमें दयालु और सहानुभूतिपूर्ण होना भी सिखाता है। पेटा ने पशुओं के अधिकारों के लिए इस लड़ाई का नेतृत्व किया है, वह जो वे खुद के लिए आवाज नहीं उठा सकते हैं, मैं लगातार उनके लक्ष्यों का समर्थन करता हूं। इस विशेष पहचान के लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम