इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस तस्वीर में जयदीप ऊपर से सूट और इसके अंदर शर्ट पहन रखा था, जिसे उन्होंने टक इन नहीं किया था। अपने इस लुक को उन्होंने हाफ बन और व्हाइट स्नीकर्स के साथ कम्प्लीट किया।
फोटो के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, राजू बन गया जेंटलमैन।
जयदीप में पिछले साल आई वेब सीरीज पाताल लोक में अपने बेहतर अभिनय से लोगों को चौंका दिया था। उन्हें इसमें निभाए उनके किरदार के लिए काफी सराहना भी मिली। जयदीप ने सीरीज में पुलिस अफसर हाथीराम के किरदार को निभाया है। वह हाल ही में डिजिटली रिलीज हुई फिल्म खाली पीली में भी नजर आए थे, जिसमें अनन्या पांडे और ईशान खट्टर जैसे कलाकार भी शामिल थे।
जयदीप इससे पहले रॉकस्टार, गैंग्स ऑफ वासेपुर, रईस, राजी जैसी बेहतरीन फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं।
–आईएएनएस
एएसएन