अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद के साथ रोहमन की तस्वीर शेयर की।
शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, हैपी बर्थडे माय बाबुश रोहमन। रूह से रूह तक। भगवान तुम्हें वो सब दें जो तुम्हारा दिल चाहे।
सुष्मिता ने रोहमन के लिए अच्छे हेल्थ और खुशियों की कामना की है। इसी के साथ उन्होंने अलीशा और रिनी दोनों बेटियों की तरफ से भी उन्हें हग दिया है।
दोनो कपल 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनो एक दूसरे को बाबुश कहकर पुकारते हैं।
रोहमन ने सुष्मिता के बर्थडे पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अभिनेत्री के माथे को चुमते नजर आ रहे थे।
उन्होंने कैप्शन दिया था, कुछ न कहूं तो अधूरा रह जाएगा, कुछ कहूं तो भी पूरा न हो पाएगा। तू बेमिशाल है, दुनिया ने ये माना है। तू क्या कमाल है, ये मैने तेरे पास आकर जाना है। हैप्पी हैप्पी हैप्पी वाला बर्थडे बाबुश। फॉर एवर वाला लव।
–आईएएनएस
एवाईवी-जेएनएस