मुंबई, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। गायिका ध्वनि भानुशाली इस साल को पीछे मुड़कर देख रही हैं। उनका कहना है कि वह अपने काम से संतुष्ट हैं और यह साल एक महान शिक्षक बन गया है।
पिछले कुछ महीनों में उन्होंने कुल सिंगल्स रिलीज किए, जिसमें हाल ही में रिलीज हुई सॉन्ग नयन भी शामिल है, जिसने अबतक 5 करोड़ लोग से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है।
ध्वनि ने कहा, मैं इस साल अपने काम को लेकर वास्तव में संतुष्ट हूं। 2020 एक महान शिक्षक है। इसने कई प्रोजेक्टों पर महामारी के दौरान काम करने के बाद, मुझे अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन को अलग रखने का महत्व सिखाया है। बेबी गर्ल के लिए गुरु रंधावा और रेमो डीसूजा सर के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा। निश्चित रूप से हमें शूटिंग के दौरान स्वच्छता के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी थी, लेकिन मुझे लगता है, यह काफी जरूरी भी है।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके