मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता विवेक आनंद आबरॉय रविवार ने रविवार अपने परिवार के साथ एक पुरानी फोटो को ट्वीट किया। बच्चे के रूप में वह अपने पिता और अभिनेता सुरेश आबरॉय के गोद में बैठे हुए हैं और यही उनके लिए सबसे आनंदित जगह है।
इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में वह अपने माता-पिता व बहन के साथ दिखाई दे रहे हैं।
विवेक ने ट्वीट कर कहा, पिता के गोद में बैठे हुए। दुनिया का सबसे आनंदित जगह। फ्रेम में दो सबसे खूबसूरत महिलाए हैं, जो मेरी प्रेरणा का स्रोत हैं। कोई लौटा दे मेरे बचपन के दिन।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, विवेक को अंतिम बार फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में देखा गया था। वह अब होरर फ्लिक रोजी: द सैफ्रोन चैप्टर में नजर आएंगे।
–आईएएनएस
आरएचए