अमित ने अपने सत्यापित अकांउट से ट्वीट करते हुए कहा, हमेशा उलझन में फंसे रहते हैं! वक्त आ गया है कि हम अपने दिमाग से ऊटपटांग और अजीबोगरीब भावनाओं को निकाल दें, जिनसे हमारा दिमाग जाम रहता है।
अपने एक अलग ट्वीट में अभिनेता ने मशहूर वेब सीरीज ब्रीद इनटू द शैडोज में अपने निभाए पुलिस अफसर के किरदार कबीर सावंत पर बात की।
उन्होंने लिखा, कबीर सावंत मेरे लिए एक बहुत ही खास किरदार है और यह मेरे दिल के करीब है। सही और अपनी जिम्मेदारियों के बीच उसके फंसे रहने की बात को मैं अच्छे से समझता हूं। जो होना रहता है, वह सही वक्त पर हो ही जाता है।
अभिनय की बात करें, तो अमित फिलहाल अपनी अगली वेब सीरीज जिद के रिलीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसमें अमित मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर के किरदार में नजर आएंगे, जो कारगिल की लड़ाई में शामिल हुए एक स्पेशल फोर्स ऑफिसर हैं।
विशाल मंगलोरकर द्वारा निर्देशित इस सीरीज में अमृता पुरी और सुशांत सिंह भी हैं। इसे 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।
–आईएएनएस
एएसएन/एसजीके