अभिनेता का कहना है कि करियर पहले से बेहतर दिशा में आगे बढ़ रहा है और उन्हें इसके लिए पहचान मिली है, उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की।
फिल्म के बारे में आईएएनएस से बात करते हुए विजय ने कहा, मैं ईमानदारी से कहूं, तो मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि गली बॉय के दो साल हो गए हैं। मोइन आरिफ की तैयारी करना मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय में से एक था।
विजय को फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह के सबसे अच्छे दोस्त की तरह दिखाया गया है।
फिल्म की रिलीज के बाद, यह विजय की अब तक की एक अच्छी यात्रा रही है।
उन्होंने कहा, मुझे लगा, मुझे ऐसी मान्यता मिली है कि मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। मेरे पास तब से बेहतरीन फिल्में और शो हैं, और अब भी मैं कई परियोजनाओं पर काम कर रहा हूं, जिससे मैं सुर्खियों में रहूंगा।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके