मुंबई, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय ने क्रिसमस के दिन साझा किया कि वह संता से केवल यही इच्छा रखते हैं कि वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हो जाएं और अपने सामान्य जीवन में वापस आ जाएं।
राहुल ने अपनी मां के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर और वर्तमान में अस्पताल से ली गई तस्वीरों को साझा किया, जहां वह अस्पताल में भर्ती हैं। तस्वीर में अभिनेता संता क्लॉज की टोपी पहने हुए हैं और अपनी बहन पिया के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं।
राहुल रॉय ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, मेरी सभी फैंस को मैरी क्रिसमस। अस्पताल में अपनी मां, बहन पिया और भाई रोहित के साथ संता बना हुआ हूं। इस साल मैं संता से कामना करता हूं कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊं और शूट पर वापस चला जाऊं। और ये दुनिया भी सामान्य हो जाए। लव यू ऑल।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम