अपने पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, मेहंदी की रात आयी! मेरी जान, मेरे भाई असद खान को इस बेहद प्यारे से तोहफे के लिए शुक्रिया, जिसे मैंने पहन रखा है। चार साल पहले उसने मुझे यह तोहफा दिया था। तुम शादी में तो नहीं आ पा रहे हो, लेकिन तुम्हारा प्यार मेरे साथ है। मेरे इस खास दिन पर तुम्हारी भेजी हुई दुआ को पहनना बहुत स्पेशल है। यह आपके लिए है असा भाई।
गौहर तस्वीरों में जरीदार येलो कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। अपने ब्राइडल लुक को उन्होंने सोने की चुड़ियों और बेहद कम मेकअप के साथ कंप्लीट किया था और साथ में सिर को जरी के दुपट्टे से भी ढंक रखा था।
गौहर अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से शादी रचा रही हैं, जो कि एक कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। वह जाने-माने संगीत निर्देशक इस्माइल दरबार के बेटे हैं।
–आईएएनएस
एएसएन/एएनएम