कैटरीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी जो फोटो पोस्ट की थी, उसे भले ही उन्होंने डिलीट कर दिया लेकिन तब तक उनके कई प्रशंसक इस फोटो को उनके फैन क्लब अकाउंट पर पोस्ट कर चुके थे। दरअसल, इस फोटो में विक्की कौशल का प्रतिबिंब साफ नजर आ रहा था।
इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, तस्वीर को जूम करके कटरीना कैफ और विक्की कौशल का प्रतिबिंब देखें।
इस पर एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, वाह ..विककैट, विक्ट्रीना।
कहा जा रहा है कि यह जोड़ा अपने भाई-बहनों इसाबेल कैफ और सनी कौशल के साथ छुट्टियों पर है।
कैटरीना और विक्की आने वाले साल में खासे व्यस्त हैं। अभिनेत्री के पास हॉरर कॉमेडी फिल्म फोन भूत है। इसमें उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धान्त चतुर्वेदी हैं। वहीं अक्षय कुमार-स्टारर पुलिस एक्शन ड्रामा सूर्यवंशी भी उनके पास है। विक्की सरदार उधम और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में नजर आएंगे। उनकी एक अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म भी आनी है, जिसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर काम कर रहीं हैं।
–आईएएनएस
एसडीजे-जेएनएस