लॉस एंजिलिस, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)। गायक-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज बेस्टसेलिंग किताब द सिफर के फिल्म रूपांतरण में अभिनय करेंगी। लोपेज इसाबेला माल्डेनैडो द्वारा लिखी गई किताब पर आधारित फिल्म का निर्माण और अभिनय करेंगी।
वेराइटी डॉट कॉम के रिपोर्ट अनुसार, अभिनेत्री फिल्म में एफबीआई एजेंट के किरदार में नजर आएंगी, फिल्म में अभिनेत्री का नाम नीना गुरेरा है।
फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम