अभिनेत्री ने अपने एलबम से इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सॉफ्ट पिंक टॉप पहने दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में उनके घुंघराले बाल उनके कंधे पर झूम रहे हैं।
शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, थ्रोबैक। क्योंकि उन दिनों मैं ग्लैम नहीं दिख रही थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, जाह्न्वी आगामी फिल्म गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल में नजर आएंगी। फिल्म भारतीय वायु सेना के लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में प्रवेश किया था। जाह्न्वी गुंजन सक्सेना की भूमिका में हैं।
शरण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज और आयशा रजा भी हैं।
–आईएएनएस
एवाईवी/आरएचए