जरूरी नहीं कि अच्छा कलाकार अच्छा इंसान भी हो : स्वरा भास्कर

मुंबई, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (swara bhaskar) का कहना है कि फिल्मों में सकारात्मक और दमदार भूमिका निभाने वाले किसी कलाकार के बारे में यह जरूरी नहीं है कि वह अपनी असल जिंदगी में भी एक अच्छा इंसान हो।
फिल्म तनु वेड्स मनु में स्वरा की सह-कलाकार रह चुकीं अभिनेत्री कंगना रनौत को हाल ही में अपने साथी कलाकारों पर की गई अपनी अरुचिकर टिप्पणियों के चलते सोशल मीडिया पर खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। सोशल मीडिया पर कंगना की कई बार लोगों से बहस भी हो जाती है जैसे कि हाल ही में गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ से उनकी तूतू-मैंमैं हो गई थी। कंगना (Kangana Ranaut  ने उर्मिला मातोंडकर को भी सॉफ्ट पॉर्न स्टार कहकर लोगों को नाराज कर दिया था। स्वरा और तापसी पन्नू जैसी अभिनेत्रियों का उल्लेख कंगना ने बी ग्रेड एक्ट्रेसेस के तौर पर किया है। यहां तक कि दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन को भी कंगना ने नहीं बख्शा था।

तो ऐसे में क्या कंगना एक बेहतर कलाकार एक अच्छा इंसान भी होता है वाक्य के विपरीत बैठती हैं?

इस पर स्वरा ने आईएएनएस को बताया, मेरे ख्याल से सिर्फ एकमात्र कंगना से ही इस वाक्य का कोई लेना-देना नहीं है। हां, पहले हमारे बीच बहस हुई है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस उक्ति पर पुनर्विचार करने की जरूरत है कि एक अच्छा कलाकार एक अच्छा इंसान भी होता है। हम कई बार यह गलती कर देते हैं, सिर्फ इसलिए कि किसी ने पर्दे पर एक अच्छे इंसान की या किसी प्रेरक भूमिका को निभाया है, तो हम उसे एक अच्छा इंसान समझने की गलती कर बैठते हैं। किरदार को अच्छे से निभाने का मतलब है कि उस कलाकार में प्रतिभा है, वे अपने काम में अच्छे हैं। यह जरूरी नहीं कि असल जिंदगी में भी वह एक अच्छा इंसान हो।

–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version