मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut )रविवार को बोर हो रही थीं और बोरियत दूर करने के लिए उन्होंने अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar)को चिढ़ाने का फैसला किया।
रविवार को, अभिनेत्री ने खुद और स्वरा की तस्वीर वाले एक कोलाज को रिट्वीट किया। दोनों गोल्डन सारी और सफेद ब्लाउज में दिख रही हैं और दोनों हार पहने हुई हैं। जिस तस्वीर को कंगना ने रिट्वीट किया, उसमें कंगना की तस्वीर के ऊपर क्लास और स्वरा की तस्वीर के उपर क्रैस लिखा हुआ है।रिप्लाई करते हुए उन्होंने लिखा, ये सब क्या कह रहे हैं, क्या ये सच है।
रविवार को, अभिनेत्री ने खुद और स्वरा की तस्वीर वाले एक कोलाज को रिट्वीट किया। दोनों गोल्डन सारी और सफेद ब्लाउज में दिख रही हैं और दोनों हार पहने हुई हैं। जिस तस्वीर को कंगना ने रिट्वीट किया, उसमें कंगना की तस्वीर के ऊपर क्लास और स्वरा की तस्वीर के उपर क्रैस लिखा हुआ है।रिप्लाई करते हुए उन्होंने लिखा, ये सब क्या कह रहे हैं, क्या ये सच है।
जल्द ही, नेटिजन्स ने टिप्पणी करना शुरू कर दी कि कैसे कंगना ने रविवार के मनोरंजन के लिए तैयारी कर ली है।
कंगना ने जवाब दिया, हां, एक उबाऊ दिन था, तो सोचा, थोड़ा स्वरा जी को छेड़ा जाए।
स्वरा ने भी जवाब दिया, आपकी बोरियत दूर करने के लिए मदद करने में खुशी होती है .. आप जानती हो कि मैं आपसे प्यार करती हूं।
–आईएएनएस
आरएचए/एसजीके