मुंबई, 8 दिसंबर (आईएएनएस) दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपनी 36 वीं शादी की सालगिरह से एक दिन पहले मंगलवार को अपने पति, कवि-गीतकार-पटकथा लेखक जावेद अख्तर के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की।
उन्होंने दोनों के बीच दोस्ती के बारे में भी बताया, जिससे उनका संबंध और मजबूत हुआ है।
आजमी ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की। तस्वीर में, अभिनेत्री को अपने पति की तरफ झुके हुए देखा जा सकता है। साथ ही दोनों कैमरे को देख मुस्कुरा रहे हैं।
शबाना ने कहा, इस साल 9 दिसंबर को हमारी शादी को 36 साल हो चुके होंगे। जावेद कहते हैं कि शबाना और मैं इतने अच्छे दोस्त हैं कि शादी भी हमारी दोस्ती को खत्म नहीं कर सकी!
शबाना आजमी और जावेद अख्तर की शादी 9 दिसंबर, 1984 को हुई थी। अख्तर ने यह शादी अपनी पहली पत्नी और पटकथा लेखक हनी ईरानी से अलग होने के बाद की थी।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम