शुक्रवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार 98 साल के हो गए। इस मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। ऐसे में गायिका लता मंगेशकर ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर अपने बड़े भाई दिलीप कुमार जी के लिए एक नोट लिखा।
लता ने ट्वीट किया, नमस्कार। आज मेरे बड़े भाई दिलीप कुमार जी का जन्मदिन है। मैं उनको बहुत बधाई देती हूं और ये प्रार्थना करती हूं कि उनकी सेहत अच्छी रहे।
इस मौके पर मंगेशकर ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह बड़े प्यार से दिग्गज अभिनेता को कुछ खिलाते हुए नजर आ रही हैं।
अभिनेता को बॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियों शाहरुख खान, धर्मेन्द्र, कमल हसन, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, राज बब्बलर, शेख सुमन, सुभाष घई, मीका सिंग और अदनान सामी आदि ने भी सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं।
–आईएएनएस
एसडीजे/वीएवी