मुंबई, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस के निर्माताओं ने हिमाचल प्रदेश में फिल्म के पहले शेड्यूल को पूरा कर लिया है। पिछले महीने राज्य के विभिन्न स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की गई।
पवन कृपलाणी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का दूसरा शेड्यूल मुंबई में फिल्माया जाएगा। शूटिंग 15 दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, पहला शेड्यूल खत्म हो गया है। हैशटैग टीम भूत पुलिस। धर्मशाला में शूटिंग पहला शेड्यूल पूरा कर चुकी है। 15 दिसंबर 2020 से मुंबई में दूसरा शेड्यूल शुरू होगा।
इस फिल्म में सैफ अली खान, जैकलीन फर्नाडिस, यामी गौतम, अर्जुन कपूर और जावेद जाफरी हैं।
–आईएएनएस
एकेके/एसजीके