मुंबई, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता अतुल कुलकर्णी का कहना है कि वह पाकिस्तानी शिक्षा कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के पिता जियाउद्दीन यूसुफजई से मिले क्षण को याद करते हैं। कुलकर्णी का मानना है कि जियाउद्दीन वास्तविक जीवन के हीरो हैं।
अभिनेता को गुल मकाई पर काम करते हुए मलाला के पिता से मिलने का मौका मिला, जो नोबेल पुरस्कार विजेता के जीवन पर आधारित फिल्म है। फिल्म में अतुल ने जियाउद्दीन की भूमिका निभाई है।
अतुल ने आईएएनएस को बताया, फिल्म की मेरी सबसे अच्छी याद तब की है, जब मैं लंदन में उसके पिता से मिला था। जब हमने फिल्म देखी, तो वह मेरे बगल में बैठे थे।
उन्होंने कहा, वो मेरे लिए कुछ अनमोल पल थे, क्योंकि जब आप भूमिका निभाते हैं और जिसकी भूमिका आप निभा रहे हो, वह व्यक्ति खुद आपके बगल में बैठा हो। उन्हें बहुत अच्छा लगा और उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम