मुंबई, 4 दिसंबर (आईएएनएस) कैटरीना कैफ ने शुक्रवार को अपने पूरे दिन के वर्कआउट रूटीन को साझा किया और अपने फिगर के राज के बारे में बताया।
उन्होंने अपने ट्रेनर द्वारा हस्तलिखित वर्कआउट रूटीन साझा किया, जिसमें उनके पैर, पेट और ऊपरी शरीर के व्यायाम शामिल हैं। इनमें स्क्वाट्स, लेग प्रेस, पुश-अप, कार्डियो अन्य वर्कआउट शामिल हैं।
अभिनेत्री ने अपनी सत्यापित इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, वर्कआउट फॉर द डे।
कैटरीना को वर्कआउट को लेकर बहुत अनुशासित माना जाता है। वह अक्सर अपने वर्कआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।
अभिनेत्री अगली बार रोहित शेट्टी की पुलिस एक्शन ड्रामा सूर्यवंशी और हॉरर कॉमेडी फोन भूत में दिखेंगी।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम