फिल्मफेयर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, शूट को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। कास्ट और क्रू नवंबर के दूसरे हफ्ते में चंडीगढ़ पहुंचे थे।
फिल्म के अन्य दो मुख्य कलाकार अनिल कपूर और कियारा आडवाणी कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने शुक्रवार दोपहर को अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार यूनिट के अन्य किसी भी सदस्य में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। नवंबर में शूटिंग शुरू होने से पहले सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स का कोरोना परीक्षण किया गया था।
फिल्म में मनीष पॉल और यूट्यूब सनसनी प्राजक्ता कोली भी हैं, जो इस भूमिका के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरूआत कर रही हैं।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम