मुंबई, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्मकार-लेखिका ताहिरा कश्यप ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार में एक नए सदस्य पीनट का स्वागत किया है, जो एक पालतू डॉगी है।
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक पूडल पपी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। परिवार में हर कोई पीनट पर अपना प्यार दिखा रहा है।
ताहिरा ने लिखा, हमारे परिवार का नया सदस्य। यह एक लड़की है और नाम पीनट है। हम सभी को इस पर प्यार आ रहा है। मेरे हेयर एक्सटेंशन की ही तरह पीनट की भी एक कहानी है।
ताहिरा ने आगे लिखा, जिस इंसान ने पीनट को पाने में हमारी मदद की है, उन्होंने हमें बताया कि लोग पहले लड़के को उठा ले जाते हैं और इसलिए पीनट का भाई चाहे कितना ही प्यारा क्यों न हो, मैं पीनट को अपना सेकेंड च्वॉइस नहीं बनाना चाहती थी। आप लोग भी इनका स्वागत करें।
–आईएएनएस
एएसएन/एसजीके