नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को वर्ष 2022 तक स्टाफ मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर, पेजरबुक के नए ब्रांड एंबेसडर के रुप में चुना गया।
एंबेडसरशिप का लक्ष्य एफवाई 2021 द्वारा 1 करोड़ पंजीकृत यूजर्स तक पहुंचने के अपने प्रयासों में पेजरबुक को आगे बढ़ाना है।
साझेदारी के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, पेजरबुक की यूएसपी वास्तव में आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतिनिधित्व करता है, कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं बहुत भावुक हूं, क्योंकि 6 महीने के अंतराल में इसने छोटे और मध्यम व्यवसाय के मालिकों का जीवन छू लिया है। और जिस तरह से वे अपने व्यवसाय को चलाते हैं वह असाधारण है, और मैं प्रदर्शन और जुनून का समर्थन करता हूं।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम