
सनी ने आईएएनएस को बताया, लगभग एक साल बाद दद्दू ठाकुर के किरदार में वापस जाने में मजा आ रहा है (लॉकडाउन के कारण शूटिंग बीच में रोक दी गई थी)। किरदार का लुक किरदार का प्रमुख हिस्सा है। चूंकि फिल्म 1990 पर आधारित है और मैं अनिल कपूर सर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। दद्दू के लुक के लिए तेजाब और राम लखन से प्रेरणा ली गई है।
निखिल भट के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में नुसरत भरुचा और विजय वर्मा भी हैं। पिछले साल इस फिल्म का बड़ा हिस्सा इलाहाबाद में शूट किया गया था।
सनी अभिनेता विक्की कौशल के भाई हैं और वेब सीरीज आधिकारिक चूक्यागिरि और द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए में अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।
–आईएएनएस
एसडीजे/एएनएम