इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन अपने नाना खजान सिंह सूरी और बेटे अभिषेक संग नजर आ रहे हैं। ये सभी इस तस्वीर में पगड़ी के साथ दिखाई दे रहे हैं।
अपने इस पोस्ट के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, नाना.. पोता.. परपोता।
इससे पहले वह अपनी दिवंगत मां तेजी बच्चन को याद करते हुए उनकी एक पुरानी तस्वीर साझा की थी। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस पुरानी मोनोक्रॉम तस्वीर में वह अपनी मां और भाई अजिताभ के साथ थे।
अभिनय की बात करें, तो अभिनेता के लिए अगला साल काफी व्यस्तताभरा है, क्योंकि इस दौरान उनकी कई सारी फिल्में आने वाली हैं। आने वाले समय में वह इमरान हाशमी के साथ चेहरे, नागराज मंजुले की झुंड, अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इनके अलावा, उनकी एक और फिल्म मेडे भी इस साल आने वाली है, जिसमें उनके साथ अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह जैसे कलाकार होंगे। वह दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ एक और फिल्म का भी हिस्सा हैं, जिसके शीर्षक पर अभी बात नहीं बन पाई है।
–आईएएनएस
एएसएन/एसजीके