मुंबई, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इस साल के अंत को मुस्कुराते हुए बिताना चाह रही हैं।
भूमि ने इंस्टाग्राम पर लिखा, इट ऑलमोस्ट 2021। हैशटैग फेम। हैशटैग इंस्टागुड। हैशटैग बॉय बॉय 2020।
इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीर में वह खुल के मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं।
अभिनेत्री आयुष्मान खुराना के साथ दम लगा के हईशा के साथ 2015 में बॉलीवुड में कदम रखा था। अभिनेत्री को फिल्म शुभ मंगल सावधान, भूत : पार्ट वन – द हॉन्टेड शिप और दुर्गामती जैसी फिल्मों में देखा गया है।
उन्हें बधाई दो, तख्त और मिस्टर लेले जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके