मुंबई, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव को इंडस्ट्री में कदम रखे हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर अभिनेता ने कहा कि उनके यह एक लंबी और फलदायी यात्रा रही है।
अभिनेता ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत एक्शन फिल्म चैंपियन से की थी।
राहुल ने कहा, दो दशक हो गए। मेरे लिए यह एक लंबी और फलदायी यात्रा रही है। 20 सालों में 100 से अधिक फीचर फिल्मों काम करने के अनुभवों के साथ, मैं अभी भी सीख रहा हूं।
उन्होंने कहा, मैं इतने सालों से मिले अटूट प्रेम को महसूस कर रहा हूं। मैं अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता। आभार व्यक्त करने का एकमात्र तरीका यह लगता है कि मैं अपने आप को और भी कठिन बनाऊं और अपने प्रदर्शन में अधिक बदलाव के साथ नए पात्रों का प्रयास करूं।
राहुल ने बॉलीवुड के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों जैसे नरसिम्हा और परशुराम में भी अभिनय किया है।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके