Honey Singh हनी सिंह की पत्नी ने मांगा दस करोड़ का मुआवजा
नई दिल्ली। गायक (Singer) हनी सिंह (Honey Singh) की पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने अपने पति व सुसराल पक्ष पर घरेलू हिंसा सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए है। पत्नी ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए ‘द प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस’ एक्ट (Domestic Violence Act) के तहत दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें मुआवजे के रुप में दस करोड़ रुपए मांगे है।
हनी सिंह (Honey Singh) की पत्नी ने घरेलू हिंसा, शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा, मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक हिंसा का आरोप लगाया है। इस मामले ने तीस हजारी कोर्ट ने 28 अगस्त 2021 से पहले इस मामले में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।
याचिका में मांगे दस करोड़
हनी सिंह की पत्नी (Honey Singh Wife) ने दस करोड़ रुपए का मुआवजा मांगते हुए कहा कि उनके साथ इस रिश्ते में जानवरों की तरह बर्ताव किया गया है। हनी सिंह को कोर्ट यह भी आदेश दे कि वे हर महीने दिल्ली (Room Rent in Delhi) में उनके घर के किराए के लिए उन्हे पांच लाख का चेक दे, ताकि उन्हे अपनी मां पर निर्भर नही रहना पड़े।
पत्नी का आरोप शारीरिक रुप से किया परेशान
हनी सिंह (Honey Singh) की पत्नी (Shalini Talwar) ने आरोप लगाया कि पिछले कई सालों से वह लगातार डर में जी रही थी। हनी सिंह के परिवार की और से लगातार शारीरिक रुप से चोट पहुंचाई जा रही थी।
दोस्ती को बदला था प्यार में
हनी सिंह (Honey Singh) ने बीस साल की शालिनी (Shalini Talwar) से दोस्ती (Honey Singh Love Story) को प्यार में बदला औश्र 2011 में शादी की।
उन्होने याचिका में कहा कि हनी सिंह द्वारा उनके साथ मारपीट की जा रही थी। हनी सिंह व उनकी परिवार की और से मानसिक और भावनात्मक रुप से इस कदर तोड़ दिया था कि, उन्हे ऐसा महसूस होने लगा कि वो कोई जानवर है।
इसके साथ ही (Singer Honey Singh) हनी सिंह के अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध थे। हनी सिंह को शराब व ड्रग्स की लत की भी जानकारी दी। (Honey Singh Family) सास ससुर भी लगातार गलत व्यवहार करते थे।
महारानी वेलेरिया मेसालिना ने 24 घंटे में 25 पुरुषों के साथ बनाए संबंध, वेश्या भी हार गई
More News : Honey Singh , Singer Honey Singh , Yo Yo Honey Singh, Shalini Talwar,Rs 10 crore,rapper,Protection of Women from Domestic Violence Act, domestic violence,Bollywood, domestic violence,