उदयपुर। फिल्मो के ही मैन धर्मेंद्र देओल की बेटी आजिता देओल की बेटी निकिता देओल की उदयपुर के होटल ताज अरावली में हो रही है। अभिनेता सन्नी देओल, बाबी देओल व परिवार के अन्य सदस्य शादी के लिए उदयपुर आ चुके है। होटल में शादी पंजाबी रीति रिवाज से होगी। शादी के लिए पारिवारिक कार्यक्रम हो रहे है। वहीं होटल को भी रंग बिरंगी रोशनी के साथ साथ सजाया गया है।
होटल में शादी में तैयारियां पूरी हो चुकी है। निकिता देओल कैलिफोर्निया, अमेरिका में डेंटिस्ट है। वहीं पर ही पूरा परिवार रहता है। अभिनेता धर्मेंद्र के चार बेटियां है। जिनमें ईशा देओल और अहना देओल हेमा मालिनी की बेटियां है। दो बेटियां अजिता और विजिता धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर की बेटियां है।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
उदयपुर बन रहा डेस्टिनेशन वेडिंग की पहली पसंद
राजस्थान के उदयपुर में इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग की पहली पसंद बनता जा रहा है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्डा और अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा, आमिर खान की बेटी की शादी भी यहां हो चुकी है। फिल्मी हस्तियों के साथ राजनेतिक व उधोगपतियों के लिए पहली पसंद बन रहा है।
Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती
Tags : Dharmendra Deol , Dharmendra Granddaughter, Wedding, Udaipur, SunnyDeol ,Bobby deol, Nikita Choudhary, Deol family wedding, bollywood wedding,
Taj Aravali Resort & Spa Udaipur,