अयोध्या। भोजपुरी सिनेमा की स्टार अभिनेत्री (Bhojpuri Actress ) आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) के लाखों रुपयों के गहने और मोबाइल (SHANE AVADH HOTEL) होटल शान ए-अवध से चोरी हो गया है। पुलिस (Ayodhya Police) ने इस मामले में एक संदिग्ध को पकड़ा है।
यह भी पढ़ें- Bhojpuri Sexy Video : भोजपुरी का सबसे सेक्सी सॉन्ग ” गोरी कर दी हरहर ”
सीओ सीटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि भोजपुरी सिनेमा की स्टार अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के चोरी मामले की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। चोर की तलाश में पुलिस ने होटल व अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी चेक की है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
उसके आधार पर पता चला है कि एक शख्स होटल के अन्य कमरों में भी घुसा। कोतवाली पुलिसथाना की टीम ने अभिनेत्री की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें – Bhojpuri Sexy Video : सुपरहॉट भोजपुरी गाना ” फार दिहल सड़िया ’’, गाने ने मचाया धमाल, वायरल हुआ वीडियो
Bhojpuri Actress Aamrapali Dubey Jewelry and Mobile stolen : ये सामान हुआ चोरी
अयोध्या के सिविल लाइंस स्थित होटल शान ए-अवध से भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे के कमरे से तीन मोबाइल, अंगूठिया, कंगन, हार व 25 लाख रुपए से अधिक कीमत के जेवरात चोरी हुए है। इस मामले के बाद पुलिस के साथ-साथ होटल कार्मिकों की भी सांसे अटकी हुई है।
Bhojpuri Song : अंतरा सिंह प्रियंका का सुपरहॉट भोजपुरी गाना ‘पाकल आम’, वीडियो हुआ वायरल
Bhojpuri Film : फिल्म विवाह की हो रही शूटिंग
भोजपुरी फिल्म विवाह की शूटिंग इन दिनों अयोध्या में चल रही है। जिसके चलते फिल्म यूनिट की पूरी टीम अयोध्या के सिविल लाइंस स्थित होटल शान ए-अवध में रुकी हुई है।
Tags : Bhojpuri Sexy Video , Bhojpuri Actress Aamrapali Dubey ,