मुंबई। रियल्टी शो (Reality Show) सा रे गा मा पा (Sa Re Ga Ma Pa Li’l) में हिमेश रेशमिया और नीति मोहन के साथ जज के तौर बॉलीवुड (Bollywood) के जानेमाने संगीतकार (Anu Malik) अनु मलिक नजर आयेंगे। सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा जीटीवी पर प्रसारित हेागा।
अनु मलिक ने कहा, सा रे गा मा पा प्लेटफॉर्म वह जगह है जहां धुनें गूंजती हैं और सपने उड़ान भरते हैं। अविश्वसनीय प्रतिभाओं का मार्गदर्शन और पोषण करते हुए इस संगीत यात्रा को शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। हमारे दो शानदार कलाकारों हिमेश रेशमिया और नीति मोहन के साथ पैनल साझा करने से खुशी बढ़ जाती है। सा रे गा मा पा में जज के रूप में वापसी करना घर वापस आने जैसा लगता है।
अनु मलिक ने कहा, दर्शकों का मनोरंजन करते हुए कंटेस्टेंट्स के जुनून, समर्पण और अविस्मरणीय प्रदर्शन के स्वर समता देखने का इंतजार नहीं कर सकता।
सा रे गा मा पा शो जल्द ही जी टीवी पर प्रसारित किया जायेगा।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : Anu Malik , Sa Re Ga Ma Pa Li’l ,