Bell Bottom Leaked For Full HD Download: (Bell Bottom Free Download)
Akshay Kumar starrer Bell Bottom leak online : मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) रिलीज होते ही लीक हो गई। इस फिल्म का सभी को लंबे समय से इंतजार था। फिल्म (Bell Bottom) गुरुवार को रिलीज होते ही लीक हो गई। इस फिल्म की एचडी क्वालिटी (HD Quality) का प्रिंट लीक हो गया।
खिलाड़ियों के खिलाड़ी सुपर स्टार अक्षय कुमार, लारा दत्ता, वाणी कपूर, जैकी भगनानी ने अह्म किरदार निभाया है।
अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म (Bell Bottom) ऑनलाइन होते ही लीक हो गई। इसको बिना कोई चार्ज दिए सब्सक्रिप्शन लिया जा रहा है। इसके साथ ही इसको फ्री में ही डाउनलोड (Bell Bottom Free Download) भी किया जा रहा है। इस स्पाई -थ्रिलर फिल्म को पायरेटेड वेबसाइट (Pirated Websites) पर एचडी क्वालिटी में उपलब्ध कराया गया है। इस खबर ने फिल्म के कलाकारों को निराश जरुर किया है।
देशभर के सिनेमा मालिक इस फिल्म को लेने के लिए तैयार है। लेकिन इस फिल्म का लीक होना सभी के लिए चिंता की बात है। फिल्म तमिल रॉकर्स, (Tamil Rockers) फिल्मी वेप, (Filmywap) मूवी (Movierulz) इत्यादि सभी पायरेटेड वेबसाइट पर यह फिल्म डाउनलोड (Free Film Download) के लिए उपलब्ध है।