The Kapil Sharma Show Season 3 : मुंबई। ’द कपिल शर्मा शो सीजन 3’ में इस बार कई नए पुराने चेहरे आपके सामने नजर आने वाले है। इसकी जानकारी कपिल शर्मा ने दी है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों ’द कपिल शर्मा शो सीजन 3’ में आने वाले कलाकारों की जानकारी र्शाट वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर जारी कर रहे है। अभी शुरु हुए ’द कपिल शर्मा शो सीजन 3’ का सभी को इंतजार लंबे समय से था।
The Kapil Sharma Show Season 3 : मनोरंजन का बड़ा खजाना
’द कपिल शर्मा शो सीजन 1’ ’द कपिल शर्मा शो सीजन 2’व ’द कपिल शर्मा शो सीजन 3’ में दर्शकों को मनोरंजन का बड़ा खजाना मिलने वाला है। कई दिग्गज अभिनेता अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्मों का प्रमोशन करते हुए आपको इस ’द कपिल शर्मा शो सीजन 3’ में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ’द कपिल शर्मा शो सीजन 3’ में फिल्मी दुनियां के ही मैन धर्मेंद्र को लेकर आने वाले है। कपिल शर्मा के पसंदीदा हीरो भी है धर्मेंद्र। कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसमें धर्मेंद्र प्यार से दुलार कर रहे है।
उन्होने लिखा कि ‘‘मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर धर्म पाजी, पाजी आपको ढेर सारा प्यार।’’ कपिल के शो ’द कपिल शर्मा शो सीजन 3’ में जल्द ही धर्मेंद्र नजर आएंगे।
’द कपिल शर्मा शो ’के निर्माता अभिनेता सलमान खान है। इस शो को पहले कपिल शर्मा खुद करते थे लेकिन कुछ दिक्कतों के चलते इस पूरे शो का प्रोडक्शन बंद करना पड़ा था। कपिल की प्रोडक्शन कंपनी का नाम के 9 प्रोडक्शन था। तब सलमान खान ने ’द कपिल शर्मा शो’ को चलाने का जिम्मा उठाया। अब भी वे ही इसको चला रहे है।
The Kapil Sharma Show : ‘द कपिल शर्मा शो सीजन 3’ 21 अगस्त से इस चैनल पर होगा शुरु
More News : Dharmendra, Kapil Sharma, Kapil Sharma Show, Kapil Sharma show comedian, Kapil Sharma Show, The Kapil Sharma Show Season3, Kapil Sharma, Kapil Sharma Show, Kapil Sharma Show Season3, Kapil Sharma Net worth, Akshay Kumar, Bell Bottom, Bell Bottom download, Tamil Rockers, The Kapil Sharma Show, Bhuj The Pride of India , Bhuj The Pride of India, Ajay Devgan, Disney, Hotstar, Bhuj The Pride of India hd print download