दीपावली के दिन लक्ष्मीजी के स्वागत के लिये घर के बाहर बनाते हैं पगलियां मांडना आर्ट

Mandana Art rangoli Design on Diwali

rangoli, rangoli design, rangoli designs, simple rangoli design, rangoli for diwali, flower rangoli, kolam rangoli, rangoli kolam, simple rangoli designs for home, easy rangoli design, rangoli design simple, small rangoli design, rangoli with dots, rangoli kolangal, beautiful rangoli designs, diwali rangoli, rangoli designs for diwali, Mandana Art, JJ School of Art,

Mandana Art rangoli Design on Diwali

 -शीला पुरोहित

जयपुर। दीपावली (Diwali) के समय लक्ष्मीजी के स्वागत के लिये घर के बाहर (Rangoli) पगलियां (Mandana Art ) मांडना आर्ट बनाया जाता है। यह कहना था जयपुर की युवा कलाकार शीला पुरोहित का।

वे आज राजस्थान स्टूडियो द्वारा (Amity University) एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर के सहयोग से रूफटॉप ऐप पर विशेष रूप से आयोजित मांडना फोक आर्ट वर्कशॉप में संबोधित कर रही थी।

शीला पुरोहित ने आगे बताया कि पगलियां का अर्थ है पद चिन्ह। राजस्थान में ऐसी पारम्परिक मान्यता है कि दीपावली (Diwali) के समय घर के बाहर फर्श पर मांडना बना होता है तो लक्ष्मीजी घर पर प्रवेश जरूर करती है।

Rangoli Design : लक्ष्मीजी के स्वागत के लिये मांडना आर्ट

राजस्थान में मांडना शादी, विवाह, जन्म उत्सव, त्यौहार, आदि खुशी एवं शुभ अवसरों पर भी बनाया जाता है। उन्होंने इस दौरान मांडना से जुड़ी लघु कथा भी सुनाई।

पगलियां मांडना बनाने के लिये उन्होंने सर्वप्रथम एमडीएफ बोर्ड पर गेरू मिट्टी में फेविकोल एवं पानी मिला कर बेस तैयार किया और फिर इसे सुखा दिया।

यह भी पढ़ें Rangoli Design : दिवाली पर कुछ इस तरह से बनाए रंगोली डिजाईन, चमक उठेगा घर

इसके बाद उन्होंने सफेद रंग से घर में प्रवेश करते हुए लक्ष्मीजी के पैर की आउटलाईन बनाई और लाईनों की सहायता से मांडना के डिजाइन का भराव किया। फिर उन्होंने मांडना के चारों ओर सूरज, चांद, सितारे बना कर डेकोरेट किया।

Mandana Art rangoli Design on Diwali

शनिवार को (Nanipal University) मणिपाल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिये आयोजित वर्कशॉप में सृष्टि जिंदल ने मार्बलिंग आर्ट बनाना सिखाया। इसके अतिरिक्त साक्षी पारख ने मुम्बई के सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट के विधार्थियों के लिये ‘बोटल डेकोर‘ वर्कशॉप का संचालन किया। वर्कशॉप में को-क्रियेट करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिये गये।

शनिवार को आयोजित होने वाली अन्य आर्ट वर्कशॉप्स शनिवार दिन में आयोजित अन्य वर्कशॉप्स में ‘द सर्किल कम्यूनिटी‘ के कलाकारों एवं कलाप्रेमियों ने भाग लिया।

अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here

प्रातः 11 बजे से सायं 8 बजे के मध्य आयोजित इन वर्कशॉप्स में जयपुर के अतिरिक्त दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर, फरीदाबाद, आगरा, सूरत, भोपाल, नैनीताल, राउरकेला, उदयपुर, जोधपुर, सीकर, पाली, आदि शहरों से कलाकारों ने भाग लिया। इसमें टर्मरिक पेंटिंग (मानसा) एवं दिवाली तोरण (रूपसी देवरा) वर्कशॉप्स शामिल थी।

दीवाली पर रंगोली बनाए पर नए डिजाइन से, जाने कैसे

Diwali Rangoli : दीपावली पर रंगोली बनाना क्यों होता है शुभ, जाने इसका महत्व

More Article : Rangoli, rangoli design, rangoli designs, simple rangoli design, rangoli for diwali, flower rangoli, kolam rangoli, rangoli kolam, simple rangoli designs for home, easy rangoli design, rangoli design simple, small rangoli design, rangoli with dots, rangoli kolangal, beautiful rangoli designs, diwali rangoli, rangoli designs for diwali, Mandana Art, JJ School of Art,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version