जयपुर में केयर ग्लोबल हेल्थ फेस्टिवल के महाकुंभ का आगाज

Care Global Health and Wellness Festival JHW will provide free medical tests

Care Global Health and Wellness Festival, unique initiative, JHW, free medical tests, medical tests,

Care Global Health and Wellness Festival JHW will provide free medical tests

फेस्टिवल में सभी प्रतिभागियों के लिए 15,000 रुपये के फ्री मेडिकल टेस्ट शामिल

एक छत के नीचे लगभग 2,000 इन्शुरन्स सलाहकार और 1500 वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति के दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश

जयपुर। जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस प्रा. लि. (जेएचडब्लू) की एक विशेष पहल के अंतर्गत केयर ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल (जीएचडब्लूएफ) का आयोजन 9 और 10 नवंबर 2024 को जयपुर के प्रसिद्ध बीएम बिड़ला ऑडिटोरियम में होने जा रहा है।

यह फेस्टिवल का तीसरा संस्करण है और ये भारत का सबसे बड़ा हेल्थ फोकस्ड इवेंट बन चुका है, जिसमें देशभर के प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञ, संस्थान और हजारों प्रतिभागी एक साथ भाग ले रहे हैं। फेस्टिव सिग्ना हैल्थ इंश्योरेंस द्वारा पावर्ड है। फेस्टिवल के टाइटल पार्टनर, केयर हैल्थ इंश्योरेंस है और ओसवाल सोप एसोसिएट पार्टनर। ये जानकारी आज जेएचडब्लू के संस्थापक और सीईओ, हिम्मत सिंह ने दी।

उन्होंने आगे बताया कि, “यह सिर्फ एक हेल्थ इवेंट नहीं बल्कि भारत का सबसे बड़ा हेल्थ फेस्टिवल है। इस फेस्टिवल में भारत के 15 शीर्ष अस्पताल, प्रमुख डॉक्टर्स की उपस्थिति और सभी प्रतिभागियों के लिए 15,000 रुपये के फ्री मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। हमारा उद्देश्य है हेल्थकेयर को और अधिक सुलभ और रोचक बनाना।” फेस्टिवल में होम्योपैथी, डेंटल केयर, आयुर्वेद और फिजियोथेरेपी के विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो प्रतिभागियों को स्वास्थ्य और वेलनेस का समग्र दृष्टिकोण देंगे। इस इवेंट को और फायदेमंद बनाने के लिए हर प्रतिभागी को एक फ्री हेल्थ बुकलेट भी दी जाएगी, जिससे उन्हें पूरे साल फ्री और डिस्काउंटेड ओपीडी सेवाओं का लाभ मिलेगा।

Care Global Health and Wellness Festival JHW will provide free medical tests

जेएचडब्लू के सह-संस्थापक, भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, “इस बार फेस्टिवल में 10 टॉक शो और पैनल डिस्कशन रखे गए हैं जिनमें देशभर के प्रमुख विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह एक अनोखा मंच है जहाँ लोग प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञों से मिल सकेंगे और स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानेंगे।” इस साल फेस्टिवल में 1,00,000 से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। इसके अलावा दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की भी कोशिश होगी। पहला सबसे अधिक बीमा सलाहकारों को एक छत के नीचे लाने, जिसमें लगभग 2,000 सलाहकार हिस्सा लेंगे।

दूसरा सबसे अधिक वरिष्ठ नागरिकों का एक जगह पर एकत्रित होना, जिसमें 1,500 वरिष्ठ नागरिक हिस्सा लेंगे। इस इवेंट में बॉलीवुड तड़का लगाने के लिए अभिनेत्री मुग्धा गोडसे और राजस्थान से बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक रवींद्र उपाध्याय जैसे मशहूर कलाकार भी शामिल होंगे। रवींद्र उपाध्याय 10 नवंबर को गाला नाइट में परफॉर्म भी देंगे, जहाँ टॉप डॉक्टरों और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस फेस्टिवल का उद्घाटन राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री करेंगे और समापन समारोह की अध्यक्षता राजस्थान की डेप्युटी चीफ मिनिस्टर।

जेएचएफ के नाम से जाना जाने वाला इस फैस्ट का इस साल से नाम ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल (जीएचडब्लूएफ) होगा, ताकि जेएचडबलू पूरे भारत में विस्तार की योजना को प्रदर्शित कर सके। अगले संस्करण की योजना पहले से ही अहमदाबाद में की जा रही है, जो हेल्थकेयर को देश भर में अधिक सुलभ बनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

जेएचडबलू की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत जेएचडबलू इस साल 20 जरूरतमंद बच्चों को फेस्टिवल में मुफ्त दिल की सर्जरी कराने का वादा करेगा, जो जरूरतमंदों की मदद के लिए उनके समर्पण की भावना को दर्शाता है। यह पहल सामाजिक जिम्मेदारी और सभी के लिए हेल्थकेयर की जेएचडबलू की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

बेहतरीन चिकित्सा विशेषज्ञता, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं, रोचक चर्चाएं, सेलिब्रिटी परफॉर्मेंस और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के प्रयासों के साथ, जीएचडब्लूएफ राजस्थान और पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण इवेंट साबित होगा। जेएचडबलू का नेतृत्व और दृष्टि इस फेस्टिवल को भारत में स्वास्थ्य और वेलनेस के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बना रही है।

Exit mobile version