धनतेरस पर मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का करो जाप, नही होगी धन की कमी

Maa Lakshmi Mantra : Effective Maa Lakshmi Mantra Chant these Laxmi Mantra on Dhanters Diwali 2023

Maa Lakshmi Mantra, Dhanters , Dhanters 2023, Diwali 2023 , Diwali, spiritual,puja path, Maa Lakshmi Mantra, Lakshmi Puja, Shukrvar K Mantra, Laxmi ji K Mantra, Goddess Lakshmi, shukrawar upay, malaxmi mantra, maa laxmi, maa laxmi ke upay, maa laxmi ko manane ke upay, लक्ष्मी मंत्र,Lifestyle and Relationship,Spirituality,chant, goddess, pray,,mahalaxmi vrat, mantra, pooja, dharm,

Maa Lakshmi Mantra : Effective Maa Lakshmi Mantra Chant these Laxmi Mantra on Dhanters Diwali 2023

-ज्योर्तिविद् विमल जैन

धनतेरस पर मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करने से धन की बरसात होने वाली है। सुख-समृद्धि व वैभव की अधिष्ठात्री देवी भगवती श्री लक्ष्मीजी की विशेष महिमा है। इनकी उपासना से लक्ष्मीजी की प्रसन्नता सदैव बनी रहती है। लक्ष्मीजी की आराधना की विविध विधियाँ प्रचलित हैं।

श्रीलक्ष्मीजी की आराधना कभी भी की जा सकती है, लेकिन दीपावली के दिन उनकी आराधना का विशेष महत्व होता है।दीपावली से प्रारम्भ की गई श्रीलक्ष्मीजी की आराधना विशेष चमत्कारिक मानी गई है। आज के जटिल समय में कठिन विधि का पालन करना सहज नहीं होता। श्रीलक्ष्मी जी से सम्बन्धित कुछ मन्त्र प्रस्तुत है। जिससे श्रद्धा-भक्ति के साथ जप करने पर लाभ का सुयोग बना रहता है।

Dhanteras 2023 : धनतेरस पर इस तरह से करें पूजा तो होगी धनवर्षा, रखें इन बातों का ध्यान

ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि दीपावली पर समस्त देवी-देवता की पूजा-अर्चना के पश्चात् दीपक प्रज्वलित करना चाहिए। भगवती श्रीलक्ष्मीजी का शृंगार करके उनके समक्ष शुद्ध देशी घी का दीपक प्रज्वलित करें, साथ ही गुगल या गुलाब की धूप भी जलाना चाहिए। इसके बाद उनकी महिमा में श्रीलक्ष्मी स्तोत्र, श्रीलक्ष्मी सहस्रनाम, श्रीसूक्त, श्रीकनकधारा स्तोत्र, श्रीललिता सहस्रनाम आदि विविध स्तोत्रों का पाठ करने के पश्चात उपरोक्त मन्त्र का जप प्रारम्भ करना चाहिए।

स्फटिक या कमलगट्टे की माला से मंत्र का जप करना विशेष फलदायी रहता है। मंत्र की माला का जप 1 या 5 या 7 या 9 या 11 या 21 माला की संख्या में होना चाहिए। जब तक मंत्र का जप हो शुद्ध देशी घी का दीपक प्रज्वलित रखें।

गुगल या गुलाब की धूप भी जलते रहना चाहिए। मंत्र जाप के अन्त में श्री लक्ष्मीजी की आरती भी उतारनी चाहिए। अपने दैनिक जीवन में नियमित रूप से मन्त्र का जप करना विशेष लाभकारी रहता है।

Tags : Maa Lakshmi Mantra, Dhanters , Dhanters  2023, Diwali 2023,लक्ष्मी मंत्र,
(हस्तरेखा विशेषज्ञ, रत्न -परामर्शदाता, फलित अंक ज्योतिसी एंव वास्तुविद् , एस.2/1-76 ए, द्वितीय तल, वरदान भवन, टगोर टाउन एक्सटेंशन, भोजूबीर, वाराणसी)

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version