उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सरकार ने यूपी गोपालक योजना (UP Gopalak Yojana) 2023 के रुप में एक तोहफा दिया है। यूपी गोपालक योजना में बेरोजगार युवाओं को डेयरी फार्म (Dairy Farm) से अपने व्यवसाय को शुरु करने के लिए 9 लाख रुपये का (Loan) लोन मुहैया करवा रही है। इस योजना में अपना स्वरोजगार शुरु करने में आसानी से लोन बैंक की और से प्रदान कराया जा रहा है। पशुपालन वैसे भी हमारा रियासत काल से चला आ रहा व्यवसाय है। इसलिए सरकार भी पशुपालन में डेयरी से अपना स्वरोजगार शुरु कर सकते है। दोस्तो आज हम बात कर रहें है यूपी गोपालक योजना के बारे में, योजना की शुरुआत, कैसे अप्लाई करें, क्या दस्तावेज चाहिए इस सब पर जानकारी दे रहें है।
यूपी गोपालक योजना 2023 के बारे में : About UP Gopalak Yojana
उत्तर प्रदेश के बारे में आपको पता ही होगा कि आबादी और क्षेत्रफल अधिक है ही पर बेरोजगारी का प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है, जोकि सरकार के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। इससे निपटने के लिए सरकार कई तरह की योजनाओं को शुरु कर रही है, ताकि बेरोजगारी को दूर किया जा सके।
इस योजना में उत्तर प्रदेश सरकार की और से बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों से लोन दिलाकर डेयरी फार्म शुरु कराया जा रहा है। इस योजना में 9 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। जिसमें 2.50 लाख रुपये की सब्सिडी भी शामिल है।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
यूपी गोपालक योजना : UP Gopalak Yojana 2023
योजना का पूरा नाम : |
यूपी गोपालक योजना |
योजना की शुरुआत : |
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा |
योजना में कौन होगा लाभांवित : |
राज्य के बेरोजगार युवा |
योजना का उद्वेश्य : |
रोजगार के लिए लोन प्रदान करना |
सरकार की आधिकारिक वेबसाइट : |
http://www.animalhusb.upsdc.gov.in/en |
मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर : |
0522-2286927 |
यूपी गोपालक योजना 2023 के लिए पात्रता : UP Gopalak Yojana Eligibility
यूपी सरकार की और से शुरु की गई यूपी गोपालक योजना में बेरोजगार युवाओं को लोन प्रदान करवाकर स्वरोजगा से जोड़ा जा रहा है। इस योजना के लिए यूपी सरकार ने युवाओं के लिए नियम व शर्ते बनाई है। जो युवा इनको पूरा करते है वे युवा इस योजना में लाभांवित हो सकेंगे। यूपी गोपालक योजना के लिए सरकार की और से जारी पात्रता सूची।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
यूपी गोपालक योजना 2023 में ये रहेगी पात्रता
- यूपी का मूल निवासी होना चाहिए
- बेरोजगारों के साथ पशुपालक भी लाभांवित हो सकेंगे।
- आपके पास कम से कम 5 पशु होना अनिवार्य है। ये सभी पशु दूध देने वाले हो।
- आवेदन करने वाले की सालाना आय 1 लाख रुपये से कम हो।
- इस योजना में स्वस्थ व दुधारु पशुओं की खरीद कर सकेंगे।
यूपी गोपालक योजना 2023 में आवेदन के लिए दस्तावेज : Documents for UP Gopalak Yojana
- यूपी गोपालक योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी। आपके पास शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ मूल निवास सहित अन्य सरकारी दस्तावेज जरुरी है।
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आप जिस स्थान पर रहतें है उसका मूल निवास पत्र
- आय का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज का फोटो
- बैंक पासबुक
- डेयरी फार्म से सबंधित जानकारी दस्तावेज, यदि आपके पास हो
यूपी गोपालक योजना 2023 के लिए कैसे करे आवेदन : How to Apply for UP Gopalak Yojana
- यूपी गोपालक योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन कर सकतें है।
- सबसे पहले यूपी गोपालक योजना में आवेदन करने वाले अभ्यार्थी को नजदीकी चिकित्सा अधिकारी के पास जाना होगा।
- इनसे आपको यूपी गोपालक योजना में आवेदन करने का फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- इसका आवेदन फॉर्म आपको आधिकारिक वेबसाइट पर भी मिल सकेगा।
- आवेदन को संबधित दस्तावेजों के साथ इसी अधिकारी के पास जमा करना होगा।
- इस आवेदन को चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सा अधिकारी के पास भेजेगा। वहां से सीधे निदेशालय में भेजा जाएगा।
- इसके बाद आवेदन को चयन समिति के पास भेजा जाएगा।
- इस चयन समिति में सीडीओ अध्यक्ष, सीवीओ सचिव व नोडल अधिकारी इसमें शामिल होंगे।
- चयन समिति की और से अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
यूपी गोपालक योजना 2023 में ऑनलाइन कैसे करें आवेदन : How to Apply online for UP Gopalak Yojana
- यूपी गोपालक योजना में विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित फॉर्म भरकर जमा सब्मिट कर सकतें है।
- वेबसाइट पर ही सभी दस्तावेजों को सब्मिट कर देवें।
- इस आवेदन का प्रिंट लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जमा कर देंवें।
यूपी गोपालक योजना में संपर्क : Call for UP Gopalak Yojana
दुग्ध आयुक्त कार्यालय, तीसरी मंजिल, जवाहर भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ 226001, यूपी
कार्यालय का फोन नंबर : 0522.2286927
किसी भी सहायता के लिए ईमेल : [email protected]
दोस्तो आपको यह जानकारी कैसी लगी। इसमें हमने आपको डेयरी फार्म के लिए यूपी गोपालक योजना 2023 की पूरी जानकारी दी है। आप इसे ध्यान से पढ़कर अपना फॉर्म भरकर इस योजना का लाभ ले सकते है। सरकार की यह योजना बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार प्रदान तो करेगी ही यह योजना यूपी में बेरोजगारी के आंकड़े को भी कम करेगी।

यह भी पढ़ें : Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम 5 साल में दे रही 14 लाख रुपये, जाने कैसे
Tags : UP Gopalak Yojana, UP Gopalak Yojana 2023, यूपी गोपालक योजना
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1