जियो फाइनेंस में भारी बिकवाली से बाजार की तेजी कुंद, 4.99 प्रतिशत का नुकसान

Jio Financial Services hits lower circuit after listing on stock exchange

Jio Financial, Jio Financial shares, JFS shares, Jio Financial share price, JFS share price, JFS stock price, Jio Financial stock price, Jio Financial news, Jio Financial listing, Jio Financial Services Ltd (JFSL),

Jio Financial Services hits lower circuit after listing on stock exchange

मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी के समर्थन से स्थानीय स्तर पर सोलह कंपनियों में लिवाली तो हुई लेकिन जियो फाइनेंस (Jio Finance) में करीब पांच प्रतिशत तक की गिरावट ने आज शेयर बाजार (Share Bazar) की पिछले दिवस की तेजी कुंद कर दी। जियो फाइनेंस को 4.99 प्रतिशत का नुकसान हुआ।

बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3.94 अंक बढ़कर 65,220.03 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 2.85 अंक उठकर 19,396.45 अंक पर सपाट रहा। वहीं, दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में जबरदस्त लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.94 प्रतिशत की छलांग लगाकर 30,816.28 अंक और स्मॉलकैप 0.89 प्रतिशत उछलकर 35,850.19 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3785 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2213 में लिवाली जबकि 1444 में बिकवाली हुई वहीं 128 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 26 कंपनियां लाल जबकि 23 हरे निशान पर रही वहीं दो के भाव स्थिर रहे।

बीएसई में आईटी और बैंकिंग समूह की 0.05 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 17 समूहों में लिवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.52, सीडी 0.56, ऊर्जा 0.04, एफएमसीजी 0.70, वित्तीय सेवाएं 0.09, हेल्थकेयर 0.13, इंडस्ट्रियल्स 1.16, दूरसंचार 2.10, यूटिलिटीज 1.58, ऑटो 0.32, कैपिटल गुड्स 1.25, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.68, धातु 0.47, तेल एवं गैस 0.06, पावर 1.44, रियल्टी 0.19 और टेक समूह के शेयर 0.09 प्रतिशत चढ़ गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.67, जर्मनी का डैक्स 1.04, जापान का निक्केई 0.92, हांगकांग का हैंगसेंग 0.95 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.88 प्रतिशत की बढ़त रही।

कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 56 अंक की तेजी लेकर 65,272.42 अंक पर खुला और लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 65,362.91 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली के दबाव में यह दोपहर से पहले 65,165.45 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 65,216.09 अंक के मुकाबले 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 65,220.03 अंक पर सपाट रहा।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

निफ्टी भी 24 अंक बढ़कर 19,417.10 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,443.50 अंक के उच्चतम जबकि 19,381.30 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,393.60 अंक की तुलना में 0.01 प्रतिशत उठकर 19,396.45 अंक पर सपाट बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में आईटीसी 1.45, एनटीपीसी 1.33, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.75, विप्रो 0.65, टाटा स्टील 0.60, एलटी 0.59, एक्सिस बैंक 0.58, मारुति 0.51, पावरग्रिड 0.22, एचसीएल टेक 0.06, रिलायंस 0.03 और नेस्ले इंडिया 0.03 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, जियो फाइनेंस ने सबसे अधिक 4.99 प्रतिशत का नुकसान उठाया। साथ ही बजाज फिनसर्व 0.75, एसबीआई 0.55, टीसीएस 0.54, एचडीएफसी बैंक 0.43, टेक महिंद्रा 0.28, आईसीआईसीआई बैंक 0.27, टाटा मोटर्स 0.13, इंफोसिस 0.08, टाइटन 0.08, एशियन पेंट 0.05, जेएसडब्ल्यूएस स्टील 0.04 और सन फार्मा के शेयरों में 0.02 प्रतिशत की गिरावट रही।

Tags : Jio Financial, Jio Financial shares, JFS shares, Jio Financial share price,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version