पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का दुबई में निधन

Pakistan’s Former President Pervez Musharraf Dies in Dubai

Pervez Musharraf,Pervez Musharraf dead,Pervez Musharraf death, Pervez Musharraf Family, Pervez Musharraf Wife, Pervez Musharraf Networth, Pervez Musharraf Biography, Pakistan’s Former President,

Pakistan’s Former President Pervez Musharraf Dies in Dubai

दुबई। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति (Pakistan’s Former President ) परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का दुबई (Dubai) के अस्ताल में निधन हो गया है। वे 79 वर्ष के थे। मुशर्रफ अमाइलॉइडोसिस बीमारी से पीड़ित थे। लंबे समय से उनका दुबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।

दिल्ली में हुआ था जन्म

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का जन्म 11 अगस्त 1943 को दिल्ली के दरियागंज क्षेत्र में हुआ था। 1947 में भारत विभाजन के कुछ दिन पहले ही उनका पूरा परिवार पाकिस्तान जाने का फैसला किया और वे चले गए। उनके पिता पाकिस्तान सरकार में काम करते थे।

यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app

सेना में बने जनरल

पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ 1998 में जनरल बने। कारगिल युद्व की साजिश भी इनके द्वारा रची गई थी। उन्होने अपनी जीवनी ”इन द लाइन आॅफ फायर ”—अ मेमॉयर ‘ में लिखा था कि कारगिल में कब्जा करने की कसम खाई थी। लेकिन वे इसमें सफल नही हो पाए।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्समिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Tags :  Pervez Musharraf, Pakistan’s Former President,

 

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version