नेपाल में फेसबुक, एक्स और यूट्यूब हुआ बैन, टिक टॉक को मिली राहत

Nepal Government Ban Facebook Youtube X and 23 other Social Media Platform

Nepal Government, Facebook, Youtube, x, Nepal Government Ban Facebook Youtube X, Youtube ban in Nepal, Facebook Ban in Nepal,

Nepal Government Ban Facebook Youtube X and 23 other Social Media Platform

काठमांडू। नेपाल सरकार ने फेसबुक, एक्स और यूट्यूब सहित 23 अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया है। नेपाल सरकार ने इन सभी को बैन करने का आदेश जारी किया है। फेसबुक, एक्स, यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नेपाल सरकार ब्लॉक कर रही है। सरकार के इस एक्शन से सोशल मीडिया यूजर भारी परेशानी में नजर आ रहे है।

क्योंकि यह सभी कंपनियां उन नियमों का पालन करने में असफल रही है जिनके तहत सरकार के पास रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य था। इन सभी कपंनियों ने बार-बार नोटिस देने पर भी रजिस्ट्रेशन नही कराया। जिसके बाद सरकार को यह एक्शन लेना पड़ा।

नेपाल के संचार एवं सूचना मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने कहा कि आमजन में लोकप्रिय करीब दो दर्जन सोशल मीडिया नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म को बार-बार देश में अपनी कंपनियों का आधिकारिक तौर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नोटिस दिए गए। इन सभी ने रजिस्ट्रेशन नही कराया, जिसके बाद इन प्लेटफार्म को अब तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा।

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक पब्लिक नोटिस जारी कर कहा कि उसने नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण को सभी नॉन रजिस्टर्ड सोशल मीडिया साइट्स को तब तक डीएक्टिवेट करने का आदेश दिया है जब तक कि वह रजिस्टर न हो जाए। सरकार के बार-बार अनुरोध के बाद 28 अगस्त 2025 को फिर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए नेपाल में रजिस्ट्रेशन होने के लिए 7 दिनों की समय सीमा तय की। यह तय समय सीमा बुधवार रात को समाप्त हो गई।

नेपाल में टिक टॉक और वाइबर नहीं होंगे बैन

नेपाल में टिक टॉक और वाइबर सहित तीन अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नेपाल में संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। क्योंकि उन्होंने सरकार के साथ रजिस्ट्रेशन पंजीयन कराया है। नेपाल सरकार इन कंपनियों से देश में एक लाइसेंस ऑफिस बनाने का भी कह रही है।

 

Exit mobile version