राजस्थान के 60 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में शुरू होगा ‘चेस इन स्कूल’

Chess in School Program will start in 60 thousand government schools Rajasthan

Chess in School, Ramesh English School, Dr.BD Kalla, Rajasthan, government schools, Rajasthan Education Department, Chess tournament in Bikaner, sports,

'Chess in School' will start in more than 60 thousand government schools of Rajasthan

बीकानेर। प्रदेश के 60 हजार से अधिक सरकारी विद्यालयों (Government Schools ) में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती (19 नवंबर) से (Chess in School) ‘चेस इन स्कूल’ कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। इसके बाद हर महीने के तीसरे शनिवार को ‘नो बैग डे’ के दौरान स्कूलों में शतरंज खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार ही खरीदें नया घर या फ्लैट

‘Chess in School’ will start in more than 60 thousand government schools of Rajasthan

यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे

शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को बीकानेर के रमेश इंग्लिश स्कूल में 66वीं जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद के तहत शतरंज प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान यह बात कही।

Chess in School Program will start in 60 thousand government schools Rajasthan

प्रदेश के 60 हजार से अधिक स्कूलों में खेल ग्रांट से चेस बोर्ड अन्य आवश्यक सामग्री

उन्होंने कहा कि देशभर में पहली बार राजस्थान में यह पहल होने जा रही है। इसके तहत प्रदेश के 60 हजार से अधिक स्कूलों में खेल ग्रांट से चेस बोर्ड अन्य आवश्यक सामग्री खरीदी जाएगी और बच्चों को शतरंज में पारंगत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मस्तिष्क के समुचित विकास के लिए शतरंज जैसे खेल खेलना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अंग्रेजी माध्यम के 10 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती : शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पहली बार शतरंज को स्कूली खेलों में शामिल किया गया है। इसके बाद शतरंज की जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं हो रही हैं। इन प्रतियोगिताओं मंे भागीदारी निभाने वाले बाल शातिर आने वाले समय में शतरंज की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में राजस्थान का नाम रोशन करें।

Chess in School Program will start in 60 thousand government schools Rajasthan

राजस्थान के अधिक से अधिक शातिर ग्रैंड मास्टर बनें

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि राजस्थान के अधिक से अधिक शातिर ग्रैंड मास्टर बनें। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि आज बच्चे टीवी, मोबाइल और वीडियो गेम के जाल में फंसते जा रहे हैं। इसे बच्चों का मानसिक विकास अवरूद्ध होता है। ऐसे में शतरंज जैसे खेल से विद्यार्थियों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि शतरंज खेल को प्रोत्साहित करने में ‘चेस इन स्कूल’ देश का सबसे बड़ा माध्यम बनेगा।

उन्होंने दस और चौदह वर्ष आयु वर्ग में भी यह प्रतियोगिताएं आयोजित करने की बात कही।

शतरंज के अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर एस.एल. हर्ष ने कहा कि ‘चेस इन स्कूल’ से राजस्थान, देश व विश्व में अपनी विशेष पहचान बनाएगा। उन्होंने अभियान की रूपरेखा के बारे में बताया।
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरूआत की।

उन्होंने बच्चों के साथ शतरंज का अभ्यास मुकाबला खेला और बच्चों की हौसला अफजाई की। उन्होंने शतरंज के चौसठ खानों और मोहरों के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

प्रतियोगिता समन्वयक सेणुका हर्ष ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे चार वर्गों में भागीदारी निभाएंगे। शतरंज की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी 14 से 18 नवंबर से इसी स्कूल में होगी। इसमें प्रदेश के 33 जिलों की टीमें भागीदारी निभाएंगी।

‘Chess in School’ will start in more than 60 thousand government schools of Rajasthan

स्कूल प्राचार्या हेमा क्वात्रा ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेन्द्र सिंह और उप जिला शिक्षा अधिकारी (शाशि) अनिल बोड़ा भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

Chess in School Program will start in 60 thousand government schools Rajasthan

कार्यक्रम का संचालन बुलाकी दास हर्ष ने किया।

इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ. राहुल हर्ष, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मनोज व्यास, अशोक व्यास, हर्षवर्धन हर्ष, आनंद व्यास, विक्की पुरोहित, भवानी शंकर आचार्य, राम कुमार, डॉ. जय व्यास आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – राजस्थान : नहरी क्षेत्र के किसानों को मोबाइल ऐप से मिलेगी पानी की जानकारी

यह भी पढ़ें : तिलक लगाने से मिलती है सफलता, राहु-केतु और शनि के अशुभ प्रभाव को करता है कम

Tags : Chess in School, Dr.BD Kalla, Rajasthan, government schools,

Exit mobile version