पिछले सात माह से वेतन की मांग को लेकर राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय (Engineering College Bikaner)बीकानेर ईसीबी के महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कार्मिकों कर विरोध प्रदर्शन जारी रहा। जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष कार्मिकों ने अपना धरना प्रदर्शन किया।भीख मांग कर 1628 रूपए इखट्टे किये। भीख से जमा रुपयों को जिला कलेक्टर डॉ नमित मेहता को भेटकर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाकर सरकार के समक्ष अपना रोष प्रकट किया।
Honda EM1 Scooter : होंडा का कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कैसे