भोपाल। प्रदेश के ग्वालियर (Gwaliot) में विश्वविद्यालय पुलिसथाना (University Police) ने न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे एक मकान में चल रहे देह व्यापार (Sex Racket) के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस (Police) ने पांच युवतियों सहित एक युवक को गिरफतार किया है। मौके से देह व्यापार गिरोह का संचालक अनुज शिवहरे फरार हो गया है।
विश्वविद्यालय पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे मुखर्जी पेट्रोल पंप के पास एक मकान में बाहर से कुछ लड़कियां लाई गई, और देह व्यापार संचालित हो रहा है।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मकान पर छापा मारा और 5 युवतियों व एक युवक को दबोच लिया। इनमें 4 लड़कियां दिल्ली के लाजपत नगर इलाके की हैं और 1 पश्चिम बंगाल(Westbengal) के सिलीगुड़ी की है। एक युवक भी पुलिस ने दबोचा।
पुलिस (University Police) के मुताबिक देह व्यापार (Sex Racket) का संचालन अनुज शिवहरे, निवासी मामा का बाजार कर रहा था। उसने मुखर्जी पेट्रोल पंप (Mukhrjee Petrol Pump) के पास एक मकान को किराए पर लिया है और उसे गेस्ट हाउस(Guest House) में बदल दिया है। इसमें बाहर से लड़कियां बुलाकर सेक्स रेकेट का संचालन कर रहा था।
हालांकि अनुज शिवहरे पुलिस को मौके पर नहीं मिला। लेेकिन पुलिस अब अनुज शिवहरे को मामा का बाजार सहित उसके संभावित होने के ठिकानों पर दबिश दे रही है। छापे में पकड़ी गई लड़कियों ने बताया कि उन्हें अ(Girls on Contrat) नुज शिवहरे कांट्रेक्ट पर बुलाता था।
विश्वविद्यालय पुलिसथाना प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि मुखर्जी पेट्रोल पंप के पास मकान में सेक्स रैकेट को पकड़ा है। कार्रवाई में 5 युवतियों व एक युवक को पकड़ा है। रेकेट को चलाने वाले अनुज शिवहरे की तलाश की जा रही है। अभ मामला जांच में हैं।
पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
More News : Sex Racket , Girls in Gwalior, Gwalior News, Sex Racket busted, Gwalior Hindi News, boy girls arrested in Gwalior, Hotel in Gwalior, Gwalior Police,