राजस्थान : डूंगरपुर से पहली रेलसेवा का संचालन 15 जनवरी से

first train service from Dungarpur to Asarwa from January 15, 2022

Indian Railway, irctc, pnr status, etrain, NWR, Dungarpur to Gujarat Train, Dungarpur to Udaipur Train, Train schedule, Dungarpur Railway Station, Indian Railway Train Fare,

first train service from Dungarpur to Asarwa from January 15, 2022

असारवा-हिम्मतनगर-असारवा डेमू रेलसेेवा का डूंगरपुर स्टेशन तक विस्तार

first train service from Dungarpur to Asarwa : जयपुर/डूंगरपुर । राजस्थान के डूंगरपुर जिले से पहली रेल सेवा (First Train) का संचालन 15 जनवरी 2022 से किया जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया है।

Indian Railway रेलवे प्रशासन द्वारा डूंगरपुर-हिम्मतनगर रेलखण्ड के आमान परिवर्तन के पश्चात् असारवा-हिम्मतगनर-असारवा रेलसेवा का डूंगरपुर स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 15 जनवरी को डूंगरपुर से उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जायेगा। नियमित रेलसेवा का संचालन दिनांक 17.01.22 से सप्ताह में छः दिन (रविवार को छोड़कर) किया जायेगा।

Dungarpur to Asarwa गाडी संख्या 09544, डूंगरपुर-असारवा उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.01.22, शनिवार को डूंगरपुर से 14.20 बजे रवाना होकर 19.00 बजे असारवा स्टेशन पहुॅचेगी।

नियमित रेलसेवा गाडी सं 09543, असारवा-डूंगरपुर डेमू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.01.22 से सप्ताह में छः दिन (रविवार को छोड़कर) असारवा से 10.00 बजे रवाना होकर 14.30 बजे डूंगरपुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी सं. 09544, डूंगरपुर-असारवा डेमू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.01.22 से सप्ताह में छः दिन (रविवार को छोड़कर) डूंगरपुर से 14.50 बजे रवाना होकर 19.15 बजे असारवा पहुंचेगी।

Dungarpur to Asarwa Route : यह रेलसेवा मार्ग

यह रेलसेवा मार्ग में साहिजपुर, सरदारग्राम, नरोडा, मेदरा, दाभोदा, नांदोल देहगाम, जलीय मथ, रखियाल, खेरोल, तलोद, खारी अमरापुरा, प्रांतिज, सोनासन, हापा रोड, हिम्मतनगर, वीरावाडा, रायगढ, सुनाक, शामलाजी रोड, लुसदिया, जगाबोर, बेछीवाड़ा, श्री भावनाथ व शाला शाह थाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version