जयपुर(Rajasthan News)। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) और देश के लिए बुधवार का दिन एतिहासिक होगा, जब राफेल (Rafale) अंबाला एयरबेस (Rafale, Ambala Air Base) को टच करेंगे। इनकी अगवानी वायुसेना प्रमुख अंबाला (Chief of the Air Staff ) में करेंगे । पहले पांच राफेल (#RafalePowersIndia)के लिए गए दल में राजस्थान का प्रतिनिधित्व विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी (Wing Commander Abhishek Tripathi) ने किया है। साहस, शोर्य और वीरता के लिए पहचान के लिए राजस्थान की धरती को हमेशा से ही जाना जाता है। राजस्थान के जालौर (Jalore, rajasthan) में जन्मे अभिषेक का परिवार (Abhishek Family) अभी जयपुर में रह रहा है। अभिषेक के रिश्तेदार , मित्र व परिवार के अन्य सदस्य सोशल मीडिया पर अपने चहते की खुशी का इजहार भी कर रहे है।
Rafale : कश्मीर के हिलाल अहमद राथर राफेल उड़ाने वाले पहले पायलट
कुश्ती करने वाला बना पायलट
स्थानीय लोगों ने बताया कि अभिषेक वीर दल का पहलवान कुश्ती में भी लोहा मनवा चुका है।
शिक्षा
राजस्थान के जालोर में प्रारंभिक शिक्षा के बाद दिल्ली की जेएनयू से एमएससी की शिक्षा ग्रहण की।
Birds Eye View of RM’s Sortie in Rafale. This video was captured on October 08, 2019 in France. pic.twitter.com/XF7zPSpLKC
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) July 28, 2020
वायुसेना प्रमुख करेंगे अगवानी
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया बुधवार को अंबाला हवाई अड्डे पर पांच राफेल
लड़ाकू विमान की अगवानी और स्वागत करेंगे। जेट विमानों ने सोमवार को फ्रांसीसी शहर बोर्डो में मेरिनैक एयर बेस से
उड़ान भरी थी। बेड़े में तीन सिंगल सीटर और दो जुड़वा सीट वाले विमान शामिल हैं। इन्हें भारतीय वायुसेना में इसके 17वें स्क्वैड्रन के हिस्से के रूप में शामिल किया जा रहा है। जिसे अंबाला एयर बेस पर ‘ गोल्डन एरो ’’ के रूप में भी जाना जाता है। ये विमान लगभग सात हजार किलोमीटर का सफर तय करके अंबाला वायुसेना एयरबेस पर आ रहे है।
अब घर के नजदीक मिलेगा रोजगार: लघु उद्योग भारती के पोर्टल पर करा सकेंगे पंजीयन
राजस्थान में है खुशी की लहर
राफेल के भारत आने की खुशी में राजस्थान का भी योगदान है, यंहा के अभिषेक त्रिपाठी राफेल लाने वाले दल में है। इसलिए प्रदेश में भी खुशी की लहर है।
झुग्गी-झोपड़ी के मेधावी छात्रों को सिविल सर्विसेज की कोचिंग देगा संघ का सेवा भारती
भाभी जी का पापड़ भगाएगा कोरोना, केंद्रीय मंत्री ने किया लॉन्च
श्रावण मास 2020 : सावन मास में सफलता और समृद्वि के लिए राशि अनुसार ऐसे करें पूजा
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.