कोटा में सेक्स रैकेट: देह व्यापार करती 4 युवतियां गिरफ्तार

कोटा। शिक्षा नगरी (Education City)में इन दिनों में देह व्यापार (Sex Racket)अमर बैल की तरह फैलता जा रहा है। स्थानीय महिलाअेां के साथ अन्य राज्यों की महिलाएं इसे अंजाम दे रही है। पुलिस की सक्रियता से बोरखेड़ा थाना पुलिस ने प्रताप नगर इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर चार युवतियों को गिरफतार किया है।

डीएसपी राजेश मेश्राम के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रईस बानो चाची नामक एक महिला यहाँ बाहर से लड़कियों को बुलाती है। और वेश्यावृत्ति का धंधा करवाती है।

पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर रईस बानो सहित 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाओं में रईस बानो 50 साल रामपुरा की निवासी है। जबकि सलमा, 22 साल निवासी रंगबाड़ी, नैना, 24 साल, रंगपुर व शबाना 34 साल अमन कॉलोनी, विज्ञाननगर की निवासी है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि रईस बानो ग्राहकों से पैसा वसूल करती है। आधा पैसा खुद रख लेती है, और आधा पैसा लड़कियों को दे देती है। फिलहाल बोरखेड़ा थाना पुलिस देहव्यापार के नेटर्वक को लेकर पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version